बक्सर खबर : सावन का महिना चल रहा है। हर सड़क पर हजारों की संख्या में लोग आवागमन कर रहे हैं। सोमवार से पहले रविवार की रात तो आने-जाने वालों की कतार हर मार्ग पर देखी जा सकती है। ऐसे में कावरियों की सुविधा के लिए हर आम खास व्यक्ति आपको लगा दिख जाएगा। ऐसे में पथ निर्माण विभाग भी किसी से पीछे नहीं है। उसने चौसा-कोचस पथ पर विशेष इंतजाम किया है। शनिवार की रात ही सड़क मरम्मत के नाम पर गड्ढ़े खोद दिए गए। जो रविवार और सोमवार को यथावत रहे। तारकोल तो दूर उनमें कंकरीट भी नहीं भरा गया। जिसकी वजह से रविवार की रात कई वाहन दुर्घटना के शिकार हुए। सोमवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। कई बाइक सवार घायल हुए। पर पथ निर्माण विभाग को जैसे इसकी खबर ही नहीं। जैसे पूरी जिम्मेवारी संवेदक की है। मोटी रकम लेने वाले अधिकारी, कहने का मतलब भारी भरकम तनख्वाह लेने वाले इस खतरे से अनजान बने हुए हैं।