बक्सर खबर : सिकरौल में बीती रात डा: गोपाल चौधरी की हत्या हो गयी। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जामकर बुधवार को प्रदर्शन किया। रात को ही इसकी सूचना एसपी को मिल गयी थी। जिसको देखते हुए बुधवार की सुबह सवा नौ बजे उपेन्द्र शर्मा स्वयं पहुंच गए। उनके साथ ही डीएम रमण कुमार भी मौके पर पहुंचे। इन अधिकारियों की मौजुदगी में परिवार के सदस्यों से डीएम और एसपी ने बात की। ग्रामीण थानाध्यक्ष को हटाने, परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग कर रहे थे। एसपी ने कहा कि कर्तव्य में लापरवाही करने वाले थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। थानाध्यक्ष विरेन्द्र यादव वहां से नदारद दिखे। उनकी जगह सिकरौल थाना के नए थानाध्यक्ष कौन होंगे। इसकी जानकारी नहीं मिली है। इसके बाद डीएम ने साढ़े सात लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही। लेकिन उसकी कुछ शर्ते हैं। जिसको पूरा करने के बाद ही ऐसा हो पाएगा। फिलहाल पांच लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने की बात कहीं गयी। इस आश्वासन के बाद साढ़े दस बजे जाम समाप्त हो गया। पूछने पर पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय स्तर पर कई नेता और राजनीतिक दलों के लोग भी पहुंचे हुए थे।