बक्सर खबर : जिले के सबसे बड़े सिमरी प्रखंड में नामांकन का सिलसिला सोमवार को थम गया। यहां अंतिम दिन विभन्न पदों के लिए कुल 454 नामांकन दाखिल हुए। प्रखंड कार्यालय की सूचना के अनुसार मुखिया पद के लिए 93, सरपंच के लिए 35, बीडीसी के लिए 35, वार्ड के लिए 112 एवं पंच के लिए 160 नामांकन दाखिल हुए। वहीं जिला परिषद के नामांकन डुमरांव एसडीओ के यहां दाखिल हुए। जिसमें सिमरी पूर्वी से लोकगीत गायक कमलबास कुंवर एवं सिमरी मध्य से भरत मिश्रा ने नामांकन दाखिल किया। अन्य लोगों में नियाजीपुर खुर्द पंचायत से मुखिया के लिए अंजनी पाठक की पत्नी संध्या देवी, गायघाट पंचायत से निवर्तमान मुखिया रजनीकांत ओझा व सीएम राय, खरहाटांड पंचायत से तेजनरायण ओझा, आशा पडऱी पंचायत से उर्मिला देवी, डुमरी पंचायत से निवर्तमान मुखिया प्रियंका कुमारी व बेबी देवी, राजापुर से शारदा देवी, पैगम्बरपुर से दिनेश ओझा, नियाजीपुर पंचायत से पुष्पा देवी ने नामांकन दाखिल किया। यह सभी उम्मीदवार मुखिया पद के दावेदार हैं। इसके अलावा डुमरी पश्चिमी से बीडीसी पद के लिए बिंदू देवी, आशापडऱी दक्षिणी से अर्चना देवी आदि ने नामांकन दाखिल किया है।