बक्सर खबर : अपराध समीक्षा बैठक के दौरान शुक्रवार को एपी ने थानेदारों को चेतावनी दी। सुधर जाइए, अपने काम को इमानदारी से करें और यह भी याद रखे ऐसा कोई काम न करें जिससे विभाग की छवि दागदार हो। एसपी अपने कार्यालय में थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे थे। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने पूरे जिले में नई टीम गठित करने का निर्देश दिया। अब जिले में ऐसे दल होंगे। जो शाम ढ़लने के बाद से गश्त प्रारंभ कर देंगे। उन्हें रात दो बजे रिपोर्ट करने होगी। कहां गए, क्या देखा, आगे क्या योजना है। प्रतिदिन के कार्य का ब्योरा रात में ही दे देना होगा। इस पर नजर रखने के लिए एक सेल भी बनायी गयी है। जिसका अवलोकन एसपी स्वयं करेंगे। इसके अलावा टास्क के तौर पर सभी को अधिक से अधिक वारंटियों को गिरफ्तार करने की हिदायत दी गयी।