सुबह पहंुचेगा शहीद का पर्थिव शरीर, डीएम एसपी देगें सलामी
बक्सर खबर: बुधवार की सुबह डुमरांव पहुचेगा शहीद अनिल सिंह पर्थिव शरीर। इसकी जानकारी एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बक्सर खबर को दी। कागजी प्रकिया पुरा होने से शहीद का शव मंगलवार को नही पहुंच सका। परन्तु देर रात तक जवान लेकर डुमरांव पहुंच जायेगे। शहीद जवान अनिल सिंह के अवास पर 06ः00 से 06ः30 बीच सलामी दी जायेगी। जिसमें जिले सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।