सुषिरोत्सव महोत्सव कलाकारों ने बांधा समां, डीएम-एसपी हुए मंत्रमुग्ध

0
448

बक्सर खबरः भारत रत्न शहनाई वादक उस्ताद के जयंती पर बही सुर ताल की सरिता। सरकार ने दी राजकीय समोराह की अनुमति डीएम वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय में आयोजित हुए। सुषिरोत्सव महोत्सव मंगलवार को सुषिरोत्सव के दौरान सेशमपती टी. शिवलिंगम, चेन्नई, नागास्वरम डुमरांव। मंगलवार को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान जन्म शताब्दी समापन समारोह का आयोजन वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय डुमरांव के सभागार में आयोजित किया गया। भारत सरकार के संस्थान संगीत नाटक आकदमी द्वारा आयोजित इस महोत्सव में बतौर अतिथि डीएम रमण कुमार ने अपने संबोधन में कहां कि सूबे की सरकार ने उस्ताद के जन्म शताब्दी की राजकीय समोराह के रूप में मंजूरी दे दी है। इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रस्ताव भेजा था।

उन्होने कहां कि उस्ताद के स्मृतियों को जिंवत बनाने के लिए डुमरांव में आडिटोरियम व सभागृह बनाये जायेगें। उन्होने भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को नमन करते हुए कहां कि उन्होने विश्व में अपने शहनाई के बदौलत गंगा-जमुना की तहजीद बनायी है। सभा का संचालन संस्था के किशोर केशव ने किया। इसके पूर्व संगीत अकादमी के उपसचिव जयंत चैधरी ने आगत अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया सभागार में कर्नाटक व भारतीय कला संगम का एक साथ नजारा देखने को मिला। चेन्नई से सेषमपती टी शिवलिंगम नागास्वरम ने अपनी प्रस्तुत से मनमोह लिया। हिन्दूस्तानी बांसुरी के तान पर कोलकता से आये सुदीप चट्टोपाध्याय के प्रस्तुत पर दर्शको ने जमकर तालियां बजायी।

उपस्थित अधिकारी व चन्द्रमा प्रसाद ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय मिश्रा

मुंबई की हिन्दुस्तानी गायन सोमा घोष ने अपने प्रस्तुत गीतों से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। तबले की धून पर अपनी प्रस्तुती देते हुए वाराणसी के छन्नू लाल मिश्र ने खुब वाह-वाही लूटी। इस दौरान उस्ताद के बिस्मिल्लाह खान के छोटे पुत्र नैयर खां जब शिरकत की तो लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। मौके पर एसपी उपेन्द्र शर्मा, डीडीसी मोबीन अली अंसारी, महाराजा युवराज चंद्रविजय सिंह, चन्द्रमा प्रसाद ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय मिश्रा, कुमार शिवांग, मुरली मनोहर श्रीवास्तव, अरविंद प्रातप शाही उर्फ बंटी शाही, एसडीओ प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सहित अनुमंडल के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के गणमान्य उपस्थित थे।

सुषिरोत्सव महोत्सव में कलाकारों सुनते युवराज चंद्रविजय सिंह, डीएम रमण कुमार, एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा, डीडीसी मोबीन अली अंसारी सहित्य अन्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here