बक्सर खबर : इधर यूपी उधर झारखंड कहीं देशी तो कहीं रम। यह हाल हो गया है अपने जिले का। दो प्रदेशों से सटे होने के कारण जिले में तीन तरफ से शराब की आवक जारी है। बावजूद इसके प्रशासन भी अपनी तरकीब लगाए हुए है। रविवार को सोनवर्षा में राष्ट्रीय राजमार्ग तीस पर जांच अभियान के दौरान दो लोगों के पास से 19 बोतल विदेशी राम की बोतलें बरामद की गयी। बस द्वारा झारखंड से सोनवर्षा पहुंचे दो युवकों ने थैले में इसे छिपा रखा था। जांच के दौरान सोनवर्षा ओपी की पुलिस ने इसे बरामद किया और तस्करी करने वालों को हिरासत में लिया। इसकी सूचना पुलिस कप्तान उपेन्द्र शर्मा ने संचार माध्यम के द्वारा मीडिया जगत को दी। विशेष जानकारी के लिए स्थानीय स्तर पर संपर्क किया गया। ओपी प्रभारी सुधीर के अनुसार सुंदर यादव व समरू यादव दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वे नावानगर थाना के सारा गांव के रहने वाले हैं। यहां शराब बेचने के लिए ले आ रहे थे। सुंदर के पास से 12 बोतल एवं दूसरे के पास से 7 बोतलें बरामद हुई।