बक्सर खबर : इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मोहम्मद साहब की जयंती इस माह की बारख तारीख के मनायी जाएगी। इस वजह से सरकारी कार्यालयों और बैंक में सोमवार को अवकाश रहेगा। इसकी सरकारी घोषणा कर दी गयी है। न्यायालय के अवकाश को लेकर असमंजस बरकरार है। परंतु रविवार को शासनादेश प्राप्त हो जाने के बाद यह तय हो जाएगा कि सोमवार को न्यायालय बंद होगा या नहीं। न्यायिक सूत्रों ने बताया पहले से तेरह दिसम्बर को अवकाश घोषित था। नयी तिथि की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुयी है। बहरहाल राज्य सरकार के स्तर से सरकारी सूचना जारी हो जाने के बाद सभी सरकारी कार्यालय व स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। वहीं बैंक ने भी सोमवार को अवकाश की बात कही है। उनके अनुसार अगले तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। माह द्वितीय शनिवार, अगले दिन रविवार और तीसरे दिन मुहम्मद साहब की जयंती। अत: बैंक अब मंगलवार को ही खुलेंगे।