बक्सर खबर : एक जमाना था। जब सौ में सौ नंबर आते थे। तो उसकी चर्चा चारो ओर फैल जाती थी। ऐसा होता भी था तो इक्का-दुक्का। आज के जमाने में अगर ऐसा होता है तो यह आश्चर्य का विषय नहीं। क्योंकि बिहार में नहीं इस सरकार में कुछ भी हो सकता है। गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट जारी हुए। अब तक की सूचना के अनुसार जिले में तीन ऐसे छात्र हैं। जिनका गणित में सौ में सौ नंबर आया है(और भी हो सकते हैं) । सबके लिए होंगे दूसरे टापर हमारे लिए तो वहीं सर्वश्रेष्ठ हैं। इन छात्रों में पहला नाम अब्दुल जावेद का है। यह विद्यार्थी सिमरी का रहने वाला है। पिता मोहम्मद रहमान वहां से फेमस टेलर मास्टर हैं।
दूसरा नाम है छात्रा सोनामती कुमारी का। प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल इटाढ़ी की इस छात्रा को भी सौ में सौ नंबर मिले हैं। तीसरी छात्रा हैं दीपाली कुमारी उषा रानी विद्यालय डुमरांव। इन छात्रों को गणित विषय में सौ के सौ नंबर मिले हैं। इसी तरह पुलियां हाई स्कूल में पढने वाले रौनक कुमार दुबे, विनोद कुमार, रविशंकर कुमार, भोला कुमार यादव इन सभी छात्रों को सौ में सौ नंबर मिले हैं। यह सभी परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उर्तीण हुुए हैं। अगर इनके अंदर प्रतिभा है तो इसका सम्मान होना चाहिए। वहीं कुछ सूत्रों ने बताया इसके अलावा विशाल कुमार मिश्रा डुमरांव को साइंस में सौ में सौ नंबर मिले हैं। इसी तरह कुछ छात्र और छात्राएं ऐसी भी हैं। जिन्हें विज्ञान में भी 99 व 98 नंबर मिला है। इन सभी को शुभकामना। लेकिन, पत्रकारिता यह सवाल जरुर करती है। क्या मैट्रिक के रिजल्ट शत प्रतिशत सही हैं? अगर हां तो बेहतर है। अगर नहीं तो उन छात्रों के साथ किसने नाइंसाफी की जिनके नंबर खराब हुए हैं।