बक्सर खबर : चौसा रामगढ़ पथ पर शनिवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। बक्सर की तरफ आ रही स्कार्पियो गाड़ी को सामने से जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। सभी सवार बुरी तरह घायल हो गए। ट्रक वाला वहां से भाग खड़ा हुआ। गाड़ी में सवार आनंद राय, गुड्डू शर्मा दोनों ग्राम हरपुर, उपेन्द्र राय व कल्लु राय ग्राम दसवथपुर जिला गाजीपुर को चोटें आयी हैं। पुलिस के अनुसार यह सभी लोग यूपी से जिला मुख्यालय बक्सर वापस लौट रहे थे। इसी बीच महावीर स्थान के पास जोरदार टक्कर हुयी। घायलों को उपचार के लिए वहीं से स्थानीय लोग जिला अस्पताल लेकर भागे। घायलों में आनंद बहादुर राय व कल्लु राय को गंभीर चोट आयी है। टक्कर अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि स्कार्पियो पूरी तरह डैमेज हो गयी है। उसे खींच कर राजपुर ले जाया गया है।