बक्सर खबर : इटाढ़ी प्रखंड के उत्कमित मध्य विद्यालय कोचबकसडा में बुधवार को अनियमितता की बात उजागर हुई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक छात्रों की मिली भगत से तीन क्वींटल चावल बेच रहे थे। स्कूल से निकला चावल जैसे ही दुकान तक पहुंच। ग्रामीणों ने उसे रोक लिया। तत्काल पंचायत मुखिया, शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी व पुलिस को सूचना दी गई।
मामला की गंभीरता को देखते हुए तीनों ही जगहों से लोग पहुंच गए। जांच में यह बात सामने आई। स्कूल से चावल बेचने के लिए भेजा गया। लेकिन प्रधानाध्यापक दिनदयाल राम वहां मौजूद नहीं थे। इसकी शिकायत बक्सर खबर से करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की हालत अच्छी नहीं है। यहां आए दिन विवाद होता रहता है। अधिकारी भी जनता की शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं करते।