स्कूल बसों के परिचालन पर प्रशासन सख्त

0
1272

बक्सर खबर : स्कूल बस के परिचालन पर प्रबंधन का ध्यान देना होगा। शहर की व्यस्त सड़कों पर बड़ी बसें नहीं चलाई जाए। उनकी जगह छोटे वाहनों और छोटी बसों का उपयोग किया जाए। इतना ही नहीं बस के चालक व कंडक्टर को वर्दी में रहना होगा। जिस पर उनका नाम भी अंकित हो। इसकी नसीहत एसडीओ गौतम कुमार ने स्कूल के प्राचार्यों एवं ट्रैफिक कंट्रोल को दी गयी। गुरुवार को अपराह्न चार बजे उन्होंने निजी स्कूल के प्रबंधन के साथ बैठक की। उन्हें बताया गया। हल्के नीली रंग की वर्दी में बस वाले रहेंगे। गाड़ी में मेडीकल किट, क्षमता के अनुरुप बच्चों को सीट पर बैठाया जाए। शहर में जहां-तहां बसें न रोकी जाए। चालक वैसी जगह पर गाडिय़ां खड़ी करें। जहां उनके चढऩे उतरने में कोई असुविधा न हो। स्कूल में परिवहन नियमों की जानकारी व बच्चों को सुरक्षित यात्रा से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करायी जाए। जिससे वे अपनी सुरक्षा के लिए सजग हों। एसडीओ ने कहा यह सबकुछ आपसी सहयोग से संभव है। प्रतिमाह अब इसकी समीक्षा होगी। इस लिए स्कूल प्रबंधक व प्राचार्य इस पर विशेष ध्यान दें। बैठक में स्कूल प्रबंधन, शैशव यादव डीएसपी सदर व ट्रैफिक इनचार्ज भी उपस्थित रहे।

add
add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here