बक्सर खबर : जिले में शराब बंदी का हाल बहुत बुरा है। नित्य इसकी आवक बढ़ रही है। इसकी मुख्य वजह से यहां की सीमा का पड़ोसी राज्य से लगा होना। वहीं दूसरी वजह प्रशासन की लापरवाही है। क्योंकि इन दिनों जिला प्रशासन का पूरा ध्यान लोहिया स्वच्छता मिशन पर है। जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने में जुटे अधिकारी बड़ी चुनौती का कार्य कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस मौके का लाभ उठाकर शराब का धंधा करने वाले काला धन जमा कर रहे हैं। अर्थात बगैर कोई कर दिए मोटी कमाई कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश से आने वाली दौ सो एमएल की देशी शराब खुलेआम सौ से डेढ़ सौ रुपये में बिक रही है।
पांच हुए गिरफ्तार
बक्सर : लंबे अरसे बाद गुरुवार को गंगा सेतु के चेकपोस्ट पर जांच अभियान चलाया गया। दिन में ही यहां से पांच लोगों को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनमें अकबर खान, अमजद खान दोनों सारीमपुर, राजु राम व शिवचरण राम ग्राम हरिकिशुनपुर, गणेश राम ग्राम दरहपुर शामिल हैं।
सदर अनुमंडल में पकड़ी गयी पांच सौ से अधिक बोतलें
बक्सर : दिसम्बर महीने में पांच सौ से ज्यादा देशी शराब की बोतलें अकेले सदर अनुमंडल में पकड़ी गयी। तीन तारीख को इटाढ़ी पुलिस ने बारह बोतल विदेशी शराब पकड़ी। आठ तारीख को चौसा में मुफस्सिल पुलिस ने तीन महिलाओं के पास से 272 बोतल शराब बरामद की। 13 तारीख को धनसोई पुलिस ने 264 बोतल देशी शरबा पकड़ी। यह कार्रवाई बता रही है। यहां शराब की आवक लगातार जारी है। जरुरी है, जिला प्रशासन इस पर भी ध्यान दे।