बक्सर खबरः सभी लोगों के सहयोग के बगैर स्वच्छता लक्ष्य को हासिल करना संभव नहीं है। स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि हम सब स्वच्छ रहे। ये बातें वरिष्ठ भाजपा नेता युवराज चंन्द्रविजय सिंह ने नया भोजपुर मे स्वच्छता अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति पूरे देश में जागरूकता बढ़ गई है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए उन्होंने कहा कि गंदगी कई भयंकर बीमारियों का कारण है। जिसके ईलाज में पैसा खर्च करने के बाद भी जीवन खतरा मे रहता है। युवराज ने खुले मे शौच की कुप्रथा को रोकने की अपील करते हुए हरहाल में घर में शौचालय बनाने की अपील की। युवराज ने कहा कि जिन घरों में शौचालय है उन लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि अपने आस पास के उन घरों पर नजर रखें जिनके यहां शौचालय की सुविधा नहीं है तथा वैसे लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने अपने गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। स्वच्छता जुलूस नया भोजपुर के गलियों तथा चैक चैराहों पर स्वच्छता के संदेश देते हुए गुजरा। इस मौके पर राजू कुशवाहा के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा नेता गांव के लोग तथा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस मौके पर भाजपा नेता राजू कुशहवाहा, मनीष कुमार, फादर पाण्डेय, वशिष्ठ यादव के अलावे बीडीसी, सभी वार्ड सदस्य, पंच सदस्य के अलावे गणमान्य लोग व व्यवसायी उपस्थित थे।