बक्सर खबर : 12 अगस्त को स्वच्छता दिवस मनाया गया। छात्रों और एनसीसी कैडेट ने एमपी हाई स्कूल में गांव, पंचायत और जिले को स्वच्छ रखने की सौगंध ली। वहीं दूसरी तरफ डीएम रमण कुमार भी अपने कार्यालय कैंपस को देखने बाहर निकले। बाहर की गंदगी देख उनकी आंखे खुली रह गयी। उनके साथ मातहत अधिकारी भी मौजूद थे। उन सभी को डीएम ने क्या कहा यह वे ही जाने। पर गंदगी देख उनको यह तो जरुर पता चल गया होगा। स्वच्छता का अर्थ तो जिले के प्रधान कार्यालय के लोग भी कम ही समक्षते हैं।