बक्सर खबरः स्वच्छता संग्राम को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधी तक सभी लोग अपने अपने तरीके से जुटे हुये है। इसी क्रम में बेलावं के मुखिया अजय कुमार पाण्डेय ने अलग तरीके से प्रचार-प्रसार शुरू किया है।
उन्होनें बक्सर खबर को बताया कि लोगों में जागरूकरता लाने के लिए चित्रगुप्त कृड़ा स्थल बेलांव में 12 फरवरी को 2:00 बजे से महिला फुटबाल मैच का आयोजन किया जागेया। जिसमें पटना व मुजफ्फरपुर की टीमें भाग लेंगी। पाण्ेडय ने कहा कि हमारे पंचायत का हर व्यक्ति स्वच्छ पंचायत खुशहाल पंचायत बनाने में लगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के स्वच्छता संग्राम सेनानी डीएम रमन कुमार मुख्य अतिथी डीडीसी मोबीन अली अंसारी, विशिष्ठ अतिथी डुमरांव एसडीएम प्रमोद कुमार होगें। इसकी स्वीकृति प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने दी। इनके अलावे कई प्रशासनिक पदाधिकारियों से सम्पर्क किया जा रहा है।