खबरः स्वर्ण व्यवसायियों की केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च बुधवार की शाम भी जारी रहा। इसके विरोध में डुमरांव के स्वर्ण व्यवसायियों ने शाम कैंडिल मार्च निकाल विरोध जताया। केन्द्र सरकार द्वारा उत्पाद कर लगाए जाने के विरोध में स्वर्ण व्यवसायी पिछले एक सप्ताह से विरोध प्रर्दशन कर रहे है। इनकी मांग है कि सरकार ने जो एक प्रतिशत वैट उत्पाद पर लगाया है। उसे वापस लिया जाए। इसके विरोध में दुकानें बंद रखते हुए इन लोगों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला। इसके बाद वितमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। यह कैंडिल मार्च गुप्तेश्वर प्रसाद गुरू के नेतृत्व में राजगढ़ चैक से निकाला गया जो गोला रोड़ होते हुये शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ। व्यवसायियों को संबोधित करते हुये गुरू ने कहा कि केन्द्र की सरकार व्यवसायी विरोधी नितियों पर कार्य कर रही है। जिसका प्रमाण है आम बजट में सरकार ने चांदी को छोड़ सोने एवं रत्न से बने आभूषण पर एक प्रतिशत का वैट टैक्स लगा दिया है। इस मौके पर चुनमुन वर्मा, दीलीप वर्मा, अशोक वर्मा, रामजीत वर्मा, रमेश वर्मा, गुरू शराफ, सहित सैकड़ों स्वर्ण व्यवसायी मौजूद रहे।