सावधान : प्रशासन चेक करेगा आपका स्वाभिमान

0
1034

बक्सर खबर : जिला प्रशासन ने स्वच्छता को कारगर बनाने के लिए यूनिक आइडिया निकाला है। अब आंगनबाड़ी से लेकर आशा कार्यकर्ता और पोलिया ड्राप पिलाने वाली टीम आपके स्वाभिमान की जांच करेंगे। यह टेस्ट किसी व्यक्ति का नहीं। उसके पूरे घर का होगा। जिसके घर में शौचालय है। उसे स्वाभिमानी परिवार माना जाएगा। जिसके यहां नहीं है, उसके स्वाभिमान को जगाने का प्रयास किया जाएगा। आज के दौर में खुले में शौच। आने जाने वालों की भद्दी नजर परिवार के सदस्यों के उपर। ऐसी आदत से तौबा करीए। घर में शौचालय बनवाए। यह योजना है जिला प्रशासन की।

डीएम रमण कुमार ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों की बैठक की। सभी को बताया घर-घर जाने वाली पोलिया टीम उन घरों पर स्टीकर लगाएगी। जिनके यहां शौचालय है। उन्हें स्वाभिमान होने की बधाई भी दी जाएगी। बैठक में जिला स्थापना दिवस 17 मार्च पर भी चर्चा हुई। क्योंकि इस तिथि के आगमन के पूर्व जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य हासिल कर लेना है। क्योंकि यह प्रयास जिले के स्वाभिमान को ऊंचा करने के लिए चलाया जा रहा है। योजना को सफल बनाने के लिए  अलग-अलग विभागों को भिन्न-भिन्न कार्य दिया गया। सिविल सर्जन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कार्यलाय को जिम्मेदारी दी गयी है। इस क्रम में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस जिले के सभी विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम होंगे। छात्र-छात्राएं जिनके घरों में शौचालय नहीं है। वे अपने पिता को इसका महत्व बताते हुए पत्र लिखें ताकि वे घर में शौचालय बनवा दें और इससे घर की इज्जत बढ़ सके। यदि पहले से ही घर में शौचालय है तो वे अपने माता – पिता को इसके लिए धन्यवाद दें। इसका एक व्यापक असर होगा।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here