बक्सर खबर : केन्द्रीय राज्य स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री अविश्वनी चौबे ने सोमवार को प्रभार ले लिया। इससे पूर्व उन्होंने वैदिक परंपरा के अनुसार अपने कार्यालय में पूजन कराया। वेद मंत्रो का उच्चारण कराया और शंख बजवाया। इसकी चर्चा जोरों पर रही। स्वास्थ्य विभाग के सचिव सीके मिश्रा व अन्य पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
सांसद के निजी सचिव ने बक्सर को बताया कि मंत्री बनने के बाद चौबे सुबह-सुबह सबसे पहले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आवास पहुंचे। वहां उनका आर्शीवाद लिया। जहां रेल मंत्री पियुष गोयल, एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरी उनकी धर्म पत्नी आदि मौजूद थे। श्री चौबे के साथ भी उनकी पत्नी नीता चौबे, दोनों पुत्र व पुत्रवधू वहां गई थी। इसके अलावा उन्होंने पूर्व मंत्री मुरली मनोहर जोशी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह आदि से मुलाकात की। सभी ने उन्हें नई जिम्मेवारी के लिए शुभकामना दी।
वहीं दूसरी तरफ पूरे दिन उनके दिल्ली स्थित आवास पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। बक्सर लोकसभा से लेकर अन्य क्षेत्रों के कार्यकर्ता वहां पहुंच बधाइयां देते रहे। सूत्रों के अनुसार रविवार से ही इसका सिलसिला जारी है। मंत्री ने सभी को इसके लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा यह सबकुछ परमात्मा की कृपा से और लोगों के आर्शीवाद से हुआ है। मैं कोशिश करुंगा। अपनी जिम्मेवारी का निष्ठा से निर्वहन करु।