बक्सर खबर : केन्द्र सरकार द्वारा परिवार कल्याण एवं राज्य स्वास्थ्य मंत्री बनाए जाने पर शनिवार को लोकसभा क्षेत्र में जोरदार स्वागत हुआ। दिनारा विधानसभा से स्वागत का सिलसिला शुरु हुआ। इस क्रम में डुमरांव से होते व शाम साढ़े छह बजे के बाद बक्सर पहुंचे। यहां कला भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष केदार नाथ तिवारी से लेकर शिवजी खेमका तक ने उनके स्वागत में अच्छी और जोरदार बातें कहीं। वहीं कला भवन के बाहर कुछ युवक नारे बाजे करते सूने गए। काला बिल्ला व झंड़े लिए युवाओं की टोली में आंदोलन संगठन के जिलाध्यक्ष संदीप ठाकुर देखे गए। मंत्री अश्विनी चौबे बक्सर लेट से पहुंचे। वैसे उनका कार्यक्रम दोपहर दो बजे से ही यहां संभावित था। उसी वक्त से इन युवाओं की टोली शहर में विरोध के लिए तैयार बैठी थी। जो उनके आने पर गो बैक भागलपुर के नारे लगा रही थी। सूत्रों के अनुसार इस विरोध में अन्य संगठनों के लोग भी शामिल थे।