बक्सर खबर : प्रदीप उर्फ मिलु चौधरी हत्याकांड के सभी नामजद जल्द-जल्द से गिरफ्तार हों। इसके लिए पुलिस बगेन थाना के बरुआ गांव में लगातार छापामारी कर रही है। ताबड़-तोड़ कार्रवाई के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी है। क्यूं कि सभी हत्यारोपी पुलिस रिकार्ड में पहले से फरार हैं। जिन लोगों का नाम इस केस में दर्ज है । उनमें रामबिहारी चौधरी, लालबाबु चौधरी, हरेन्द्र चौधरी सभी पिता बंसी चौधरी, मंटू चौधरी पिता टेल्हा यादव सभी ग्राम बरुआ के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट भी जारी हो चुका है। सूचना है कि बुधवार की रात कई थानों की टीम ने बरुआ में छापामारी की। इस संदर्भ में कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की जब्ती का वारंट तामिला कराया गया है। अगले दो-तीन दिन में आदेश मिल जाएगा। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।