बक्सर खबर : जिले की पुलिस ने हत्या की सुपारी लेने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। रिंपू यादव पिता रामपुकार सिंह रोहतास जिले का रहने वाला है। हत्या हुई नहीं, अपराधी रोहतास का है, इसे जिले की पुलिस ने क्यूं दबोचा? इस सवाल का जवाब देते हुए एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने रोचक जानकारी दी। इस माह की सत्रह तारीख को नावानगर थाना में बंधन बैंक कर्मी अमरजीत से एक लाख बीस हजार रुपये की लूट हुयी थी। उसकी जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि उससे लूट हुयी ही नहीं है। इसकी पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पूछताछ शुरु हुयी। पता चला कि उसने बैंक की रकम में से एक लाख रिंकू यादव को दिए हैं। अपने बड़े भाई के साले को ठिकाने लगाने के लिए। उसके साथ इसकी कुछ निजी अदावत है। बकौल एसपी इसका खुलासा तभी संभव था। जब हत्या की सुपारी लेने वाले रिंपू को गिरफ्तार किया जाता। वह रोहतास जिला के थाना दावथ ग्राम बांध चट्टा का निवासी है। उसके पीछे डीआइयू की टीम लगी। सोमवार को वह पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद उसे नावानगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस मिले हैं। इसका आपराधिक इतिहास लंबा है। नावानगर में दो, सोनवर्षा ओपी में एक, बिक्रम थाना में चार, दावथ थाना में चार मामले दर्ज हैं। उदभेदन में सबसे महत्वपूर्ण योदान डीआइयू के आलोक कुमार का है। पुलिस की तरफ से सोमवार की शाम डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह ने पीसी कर मीडिया को इसकी जानकारी दी।