बक्सर खबर : सिकरौल में हुई ग्रामीण चिकित्सक गोपाल चौधरी(40) की हत्या से लोगों में काफी आक्रोश है। इस घटना के विरोध में बुधवार को सिकरौल बाजार बंद रहेगा। थानाध्यक्ष को हटाने की मांग के साथ मंगलवार की रात ही स्थानीय लोगों ने बाजार में प्रदर्शन किया। नारे लगाते महिला और पुरूष थाना के सामने तक गए। उनका आरोप था कि बाजार में थाना होने के बावजूद पुलिस कभी-कभी आधे घंटे के लिए बाजार में आती है। आज अगर शाम के समय बाजार में पुलिस होती तो अपराधी सरेआम हत्या कर नहीं भाग जाते। हत्या के बाद जब लोग थाने पहुंचे तो पुलिस मदद को नहीं आयी। इसकी सूचना मिलते ही कप्तान ने मौके पर डीएसपी कमला पति सिंह , कोरानसराय और नावानगर थानाध्यक्ष को भेजा। पुलिस टीम ने पहुंचते ही पूरी स्थिति को संभाल लिया। ग्रामीणों ने बताया कि हत्या करने वाले युवक हीरो की आई स्मार्ट गाड़ी पर सवार थे। उनके द्वारा चलायी गयी दो गोलियां डाक्टर चौधरी को सीधे लगी। वे मौके पर ही गीर पड़े।