– 35 साल पूर्व महानंदा एक्सप्रेस लूट की घटना को दिया था अंजाम
– रेल थाना बक्सर-आरा व मुगलसराय में दर्जनों मामले है दर्ज
बक्सर खबर। रेलवे स्टेशन से गुरुवार की रात अपराधी को आरपीएफ ने दबोच लिया। उस वक्त रात के लगभग 2:00 बज रहे थे। प्लेट फार्म नम्बर दो पर ट्रेन 13201 पटना लोकमान्य तिलक पहुंची। उसी समय यह चेहरे को बांधे घुम रहा था। उसी दौरान पुलिस को किसी ने सूचना दी कि मुफस्सिल थाना के चकरहसी गांव निवासी कुख्यात रेल अपराधकर्मी अशोक कुमार यादव पिता स्वर्गीय राम दुलार यादव रेलवे परिसर में देखा गया।
जिसके बाद जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एक नम्बर प्लेटफार्म पर जीआरपी व दो-तीन पर आरपीएफ ने घेराबंदी की। तभी दो नम्बर प्लेट फार्म एक युवक भागते पाया गया। जिसे आरपीएफ ने दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस व एक गुप्ती के साथ एक की पैड मोबाईल पाया गया। गिरफ्तारी की पुष्टि आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने की। वहीं जीआरपी प्रभारी रामाशीष प्रसाद ने बताया कि अशोक पर 35 साल पूर्व महानंदा एक्सप्रेस में लूट की घटना कां अंजाम दिया था। इसके अलावे आर्म्स व चोरी के मामले में जेल जा चुका है। वहीं आरा व मुगलसराय जीआरपी थाना में दर्जनों लूट व आर्म्स के मामले दर्ज है।