हुआ भूमि पूजन, मार्च तक पीपा पुल जनता को समर्पित

0
778

बक्सर खबर : सिमरी के महावीर घाट के पास बनने वाले पीपा पुल की आधार शीला रख दी गयी है। दो दिन पहले इसके लिए भूमि पूजन का कार्य भी संपन्न हो गया। इसकी जानकारी देते हुए युवा नेता विजय मिश्रा ने बताया कि होली तक यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी पुरी कोशिश की जा रही है। भूमि पूजन के मौके पर आर एस यादव अधिशाशी अभियंता लोक निर्माण विभाग, आर ए पांडेय सहायक अभियंता, ओएन दुबे अभियंता समेत बलिया जनपद के कई अधिकारी मौजूद रहे। वैदिक तरीके से कार्य प्रारंभ होने की आधार शीला रखी गयी। इस मौके पर सिमरी प्रखंड के एवं बलियां ग्रामीण क्षेत्र के अनेक लोग भी मौजूद रहे। सभी ने इस नेक कार्य के लिए यूपी के सीएम अखिलेश यादव की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हम मां गंगा से प्रार्थना करते हैं। पुल जल्द बनकर तैयार हो और यूपी में अगली सरकार भी अखिलेश यादव की ही बने। मौके पर चक्की के जिला पार्षद परमा यादव समेत अनेक प्रमुख लोग उपस्थित थे। यह समस्त कार्यक्रम गंगा किनारे निर्माण स्थल पर संपन्न हुए। इसकी कुल लागत 11 करोड 76 लाख के लगभग है।

मौके पर उपस्थ्ति जनसमूह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here