बक्सर खबर : होली के त्योहार को देखते हुए पावर हाउस के पास सड़क पर धरना दे रही भाजपा मुख्य मार्ग से हट गई है। पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष केदार तिवारी ने बताया हमारा धरना जारी रहेगा। हम किनारे बैठकर प्रदर्शन जारी रखेंगे। कल से हिंदू धर्म का महान त्योहार चालू हो रहा है। इसके मद्दे नजर यह निर्णय लिया गया है। लेकिन, बिजली विभाग के खिलाफ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। जबतक दोषी अधिकारी गिरफ्तार नहीं किए जाते। हम किसी से समझौता नहीं करेंगे।
देर रात ग्यारह बजे के लगभग सांसद अश्विनी चौबे व प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार के संबोधन के उपरांत यह निर्णय लिया गया। रात साढ़े ग्यारह बजे के लगभग सड़क पर लगा तंबू व कार्यकर्ता सड़क से हट गए। बिजली विभाग के कार्यालय के पास ही उनका धरना जारी रहा। वहीं दूसरी तरफ दोनों पक्ष द्वारा दी गई शिकायत को आधार बना प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। मारपीट के अलावा एक पक्ष की प्राथमिकी में उत्पाद अधिनियम की नई धाराओं सहित दूसरे पक्ष की शिकायत के अनुसार मारपीट व सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।