बक्सर खबर : होली से पहले जिले के माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षकों वेतन मिल जाएगा। इसका भरोसा जिलाधिकारी रमण कुमार ने गुरुवार को मासिक पत्रकार वार्ता के दौरान दिलाया। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए 17 करोड़ 50 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। जो आवंटन सर्व शिक्षा कार्यालय को प्राप्त हो चुका है। डीपीओ को निर्देश दिया गया है कि फरवरी तक के वेतन का भुगतान यथा शीघ्र कर दिया जाए।
15 मार्च तक बन जाएगी माडल थाने के पास की सड़क
बक्सर- स्टेशन रोड़ से रामरेखा घाट तक मुख्य सड़क को बनाया जाना है। फिलहाल पुलिस चौकी से रामरेखा घाट की सड़क को दुरुस्त कर लेना है। क्योंकि इसकी वजह से यहां लगातार धूल उड़ रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान डीएम ने कहा कि इसका निर्माण 15 मार्च तक हो जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित संवेदक के खिलाफ विभाग को लिखा जाएगा। डीएम ने इसके लिए बैठक में मौजूद पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी चेतावनी दी। उन्होंने चर्चा के दौरान यह भी कहा कि 31 मई तो शहर के दोनों पुल भी बनकर तैयार हो जाएंगे। इसका भी समय निर्धारण कर दिया गया है।