बक्सर खबरः होल्डिंग टैक्स लगाये जाने के खिलाफ आंदोलन तेज हो गयी है। गुरूवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति के द्वारा नगरवासियों ने नप कार्यालय के परिसर में महाधरना दिया। जिसकी की अध्यक्षता रामजी सिंह यादव व संचालन वार्ड पार्षद धीरज कुमार ने किया। इसके पूर्व लोगों ने शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया। नप के खिलाफ जुलूस निकला जो राजगढ चैक, से गोला रोड होते हुए नगर परिषद कार्यालय पहुंचा। जहां लोगों द्वारा फर्जी तरीके से कराये गये वर्गफीट हस्ताक्षर को रद्द करने। वर्गफीट की दर वापस लो, भ्रष्टचार पर रोक लगाओं सहित राशि घोटाला की जांच की मांग पर नारे लगा रहे थे।
प्रदर्शन में मनोज केशरी संतोष कुमार मिश्रा, सुमीत कुमार, सोनू राय, श्रद्धानंद तिवारी, दशरथ प्रसाद,विद्यार्थी ने महाधरना को संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा मनमाने ढ़ग से स्वकर की गणना कर आमजनों से हस्ताक्षर कराया गया है। स्वच्छता मिशन, डस्टबीन सहित अन्य उपकरणों की खरीद में राशि की घोटाला हुआ है। इसकी जांच कराने की मांग की। डुमरांव एक छोटा कस्बाई इलाका है यहां रोजी-रोजगार की घोर कमी है। ऐसी स्थिति में टैक्स वृद्धि से गरीबों का पलायन होगा। समिति ने सात अप्रैल से पूर्व बोर्ड की बैठक बुला बढे होल्ंिड टैक्स वापस लेने की मांग करते हुए तीन सूत्री मांगों को लेकर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। मौके पर बबन ठाकुर, लव कुमार, सुजीत कुमार, अखिलेश सिंह, गया चैरसिया, भगवान वर्मा, विनोद केशरी सहित अन्य शामिल थे।