‌सीओ पर चुल्ली ने किया हमला, हुआ गिरफ्तार

0
985

बक्सर खबर : विवादित जमीन पर दखलदहानी करने गए इटाढ़ी सीओ के उपर एक शख्स ने बुधवार को हमला कर दिया। सीओ को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और अपने उपर हुए हमले के विरूद्ध उन्होंने लिखित प्राथमिकी इटाढ़ी थाने में दर्ज करायी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि सीओ अंशु कुमार बसुधर गांव गए थे। वहां इस व्यक्ति ने उक्त भुखंड पर कब्जा कर रखा था। इसे ही खाली कराना था। जमीन से बेदखल हो रहे चुल्ली ने सीओ के साथ अभद्रता की। जिसके कारण उसे हवालात की हवा खानी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here