बक्सर खबर : लगातार हो रही बारिश और गंदगी के कारण डुमरांव के मठिला गांव में डायरिया फैल गया है। गांव में अभी तक तेरह लोगों बीमार हुए हैं। इसमें से कुछ का उपचार गांव में कुछ का अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। पंचायत के मुखिया देवेन्द्र सिंह ने शनिवार को इसकी सूचना अनुमंडलीय अस्पताल को दी। वहां से डाक्टर आर बी सिंह के नेतृत्व में चार लोगों का दल गांव पहुंचा है। प्रभावित लोगों का उपचार गांव में ही प्रारंभ हो गया है। सूत्रों के अनुसार छोटू कुमार, शाकिया बेगम, जैनू बीवी, सरिता कुमारी, अवधेश कुमार आदि का उपचार चल रहा है।