बक्सर खबर : स्वर्णकार किसी के चुना लगा सकते हैं। यह पुरानी कहावत है। इटाढ़ी के स्वर्णकार विकास कुमार ने वाराणसी के व्यापारी के साथ ऐसा ही खेल किया है। उसके खिलाफ नगर थाने में सोमवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। राजन कुमार, राजा दरवाजा चौक, वाराणसी ने उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के अनुसार विकास ने 28/4/16 को सोने के तीन हार लिए। जिसका वजन 49 ग्राम था। होलसेल रेट के अनुसार उसका मूल्य 1 लाख 20 हजार 645 रुपये था। तय तिथि के बाद भी व्यवसायी को उसने रुपये नहीं दिए। बार-बार तगादा के बाद इसकी पंचायत हुई। विकास के पिता धर्मराज सेठ ने दो माह की मोहलत मांगते हुए रुपये अदा करने का भरोसा दिया। तय तिथि पर 3 जुलाई को व्यवसायी बक्सर आ गया। इस बीच विकास ने अपना फोन बंद कर लिया। थक-हार कर राजन कुमार ने उसके खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी। प्राथमिकी संख्या 282/16 में विकास को अभियुक्त बनाया गया है।
PURANI Kahawat mat kahiye,jo bat hai wahi likhiye,til ko tad mat banawo,masala mat milawo samjhe