‌‌‌पेंशन योजना के चौदह लाख चोरी, पूर्व मुखिया व पंचायत सेवक गिरफ्तार

1
2461

बक्सर खबर : सिमरी प्रखंड के गायघाट पंचायत से पेंशन योजना के चौदह लाख रुपये चोरी हो गए हैं। इतनी बड़ी राशि की निकासी मंगलवार को पंचायत सेवक चन्द्रमा प्रसाद ने बैंक से की थी। रुपये लेकर वह वितरण के लिए गए। शाम का समय हो जाने के कारण इस राशि का वितरण नहीं हो पाय। ऐसी स्थिति में पंचायत सेवक ने उन रुपयों को पूर्व मुखिया रजनिकांत ओझा के यहां रख दिया। रकम ज्यादा थी, इस लिए उसे मुखिया की निजी अलमारी में रखा गया। उसमें ताला भी जड़ दिया गया। इस बीच सुबह रजनीकांत ओझा ने स्वयं फोन कर इसकी सूचना पंचायत सेवक को दी। रुपये चोरी हो गए हैं। बात सिमरी पुलिस तक गयी। जांच को पहुंची टीम ने उस अलमारी को देखना चाहा। जिसमें रुपये रखे थे। तलाशी के दौरान पाया गया कि कमरे अथवा उस अलमारी से और कुछ भी चोरी नहीं हुआ है। सिर्फ चोर रुपये ले भागे थे। अलमारी में दो सूटकेश भी रखे थे। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो एक सूटकेश से देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पूर्व मुखिया को गिरफ्तार कर लिया। सरकारी रुपये किसी व्यक्ति के घर नहीं रखे जा सकते । इस आरोप में पंचायत सेवक को भी फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने सिमरी बीडीओ, एसडीओ आदि से भी पूछताछ की है। सरकारी राशि की चोरी से जुड़े मामले की जांच करने के लिए एसपी उपेन्द्र शर्मा भी सिमरी पहुंच गए हैं। वे पूर्व मुखिया और पंचायत सेवक से भी पूछताछ कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here