‌‌‌राहत की खबर : कम होने लगा गंगा का जलस्तर

0
811

बक्सर खबर : जिले के दियरांचल के लिए राहत की खबर है। साथ ही प्रशासन के लिए भी। गंगा का जलस्तर अब कम होने लगा है। बुधवार की सुबह वाटर लेबल 57. 59 मिटर आंका गया। मंगलवार की शाम यह 58 .14 था। बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता सिंह ने बताया कि बारह घंटे के दौरान वाटर लेबल लगभग 18 सेमी कम हुआ है। कंट्रोल से मिली सूचना के अनुसार इलाहाबाद और वाराणसी में भी जलस्तर घटने लगा है। उपर से पानी का दबाव कम हुआ है तो नीचे भी पानी घटेगा। वहीं दूसरी तरफ गंगा घाटों पर अभी भी शतर्कता बरती जा रही है। सदर एसडीओ गौतम कुमार अहले सुबह नाथ घाट पर पहुंचे थे। उन्होंने वहां स्नान कर रहे लोगों को समझाते हुए आगे नहीं निकलने की बात कही। बक्सर खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी को इस बात की सलाह दी जा रही है। गंगा स्नान में सावधानी बरतें। साथ ही इस बात का विशेष खयाल रखें कि बच्चे वहां न जाए। उन ही उन्हें अभिभावक नदी के किनारे ले जाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here