‌‌‌ अब रामपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने फूंकी ट्रैक्टर

0
1518

बक्सर खबर। राजपुर थाना के रामपुर गांव में सोमवार की रात फिर आगजनी की वारदात हुई। मनकेशर राय के दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर को किसी ने आग लगा दी। सुबह घर वालों को इसकी भनक लगी। आग के कारण सबकुछ जल गया है। सिर्फ ढ़ाचा ही बचा है। आपसी वैमनस्यता के कारण इस गांव में हमेशा कुछ न कुछ होता रहता है।

इसी माह मुख्य पथ पर फर्नीचर की फूंक दी गई थी। विरोध में लोगों ने सड़क जाम भी किया। लेकिन, पुलिस ऐसा करने वालों पर कार्रवाई नहीं कर सकी। जिसका परिणाम यह है कि अब ट्रैक्टर जला दिया गया है। इसके पीछे आपसी रंजिश है। यह बात गांव वाले बता रहे हैं। लेकिन, इस पर विराम नहीं लग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here