-1343 लोग हुए स्वस्थ, सक्रिय पॉजिटिव की संख्या 849
बक्सर खबर। आज 14 अगस्त को जिले में कुल 42 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इस वजह से कुल संक्रमित मिले लोगों की संख्या 2192 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल जिले में 1343 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं। फिलहाल सक्रिय रोगियों की संख्या 849 है। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन लगातार जांच करवा रहा है। शहर के विभिन्न मुहल्लों, पंचायतों और प्रखंड़ों में शिविर लगाए जा रहे हैं।
प्रतिदिन तीन हजार से अधिक लोगों की जांच हो रही है। ताजा जानकारी के अनुसार 46038 लोगों की जांच कर ली गई है। इस रिपोर्ट का आंकलन करें तो दस हजार की जांच पर लगभग 500 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। आज शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक संक्रमित बक्सर शहर के सोहनीपट्टी व इटाढ़ी प्रखंड के इंदौर में मिले हैं। वहीं बहुत से लोगों ने रैपिड कीट की जांच पर सवाल खड़े किए हैं।
लेकिन, बातचीत के क्रम में ऐसी शिकायत करने वाले लोगों से पूछा गया तो उनमें से कुछ ने माना कपुर की गंध उन्हें अच्छी तरह नहीं मिल रही। इस पर हमने आप को आइसोलेट कर लिया है। इस लिए जरुरी है, अगर आपके अंदर लक्षण दिख रहे हैं। तो जरुरी एहतियात बरतें। रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं का इस्तेमाल करें। अथवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।