अब तक 55 हजार लोगों की हुई जांच, 756 सक्रिय
बक्सर खबर। जिले में कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल 72 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2440 हो गई है। इतनी संख्या में संक्रमितों के मिलने की वजह है। जांच में आई तेजी। जिलाधिकारी अमन समीर के अनुसार अब प्रत्येक दिन चार हजार लोगों की जांच हो रही है।
17 अगस्त तक जिले में 55466 लोगों की जांच हो चुकी है। उसी रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया था। सक्रिय रोगी 756 हैं। अभी तक जिले में 1612 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं। ताजा आंकड़े के आनुसार जिले के छह प्रखंड में ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। राजपुर, चौसा, इटाढ़ी, सिमरी, ब्रह्मपुर और चौगई। हर जगह कंटेनमेंट जोन पर नजर रखी जा रही है।
लोगों को जागरुक करने के लिए स्वास्थ्य कर्मी व पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है। इस बीच ऑनलाक थ्री के तहत बहुत सी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन, सभी को आगह किया गया है। वे सामाजिक दूरी, मास्क एवं दुकान के बाहर हाथ धोने अथवा सेनेटाइजर की व्यवस्था रखेंगे। नियमों की अनदेखी ग्राहक और दुकानदार दोनों के लिए घातक हो सकती है।
List kyon gayab Kar di gayee ????
agle din se suchi ko jarur shamil karna chahiye