-अस्पताल से 8 को मिली छुट्टी, दो इलाजरत
बक्सर खबर। डुमरांव में स्थित बीएमपी चार के ग्राउंड में रविवार की सुबह प्रशिक्षु सिपाही दौड़ लगा रहे थे। इस दौरान एक-एक 10 सिपाही गस खाकर गिर पड़े। सूचना के अनुसार पड़ रही अत्यधिक गर्मी के कारण ऐसा हुआ। सभी सिपाहियों को तत्काल डुमरांव के अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से 8 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। दो सिपाही जिनका नाम सूरज कुमार व सज्जन कुमार है। उनकी मूर्छा नहीं टूटी। ऐसी स्थिति में उन्हें सदर अस्पताल बक्सर रेफर किया गया। लेकिन वहां से उचित उपचार के लिए शहर के गोलंबर स्थित निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया।
इस संबंध में पूछने पर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया सूरज कुमार को होश आ गया है। वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है। फिलहाल सज्जन कुमार का उपचार अभी भी चल रहा है। इसकी सूचना मिलने पर बीएमपी चार कमांडेंट रामाशंकर राय एवं बीएमपी दो की समादेष्टा स्वपना जी मेश्राम बक्सर पहुंचे। उन लोगों ने निजी अस्पताल पहुंचकर इन सिपाहियों का हाल जाना। ऐसा माना जा रहा है गर्मी के कारण सिपाहियों को चक्कर आ गया था। वैसे पुलिस का कहना है, दौड़ सुबह पांच से छह बजे के मध्य हो रही थी। लेकिन, सूत्रों का कहना है, फाइनज राउंड चल रहा था। तब तक धूप हो गई थी। इसी वजह से ऐसा हुआ।