बालू माफिया पर फिर टूटा डीएम एसपी का कहर, 17 लाख का जुर्माना

0
1627

-अवैध बालू के उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए रात में तीन घंटे की छापेमारी                              बक्सर खबर। अवैद्य बालू के उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु रात्रि 11 बजे से 2 बजे तक  जिले में जिला प्रशासन ने छापेमारी कर लगभग 17 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी शुभम आर्य द्वारा डुमरांव, नावानगर, गोलंबर, जासो – नदांव पथ, टोल प्लाजा, वीर कुंवर सिंह सेतु चेकपोस्ट एवं अन्य स्थानों पर संयुक्त रूप से छापामारी की गई।

संयुक्त छापामारी के दौरान खनन विभाग द्वारा 01 ओवरलोड ट्रक, 02 गीला बालू लदे ट्रक, 05 बिना ढके हुए लघु खनिज का परिवहन करते हुए पाए गए ट्रक एवं 01 बिना लाल पट्टी के परिवहन करते हुए वाहन को जप्त किया गया है। इस दौरान अवैध खनन/परिचालन में संलिप्त इन वाहन मालिकों पर खनन विभाग द्वारा लगभग 11 लाख 75 हजार रुपए का आर्थिक दंड अधिरोपित किया गया है।

परिवहन विभाग के द्वारा कुल 95 गाड़ियों के विरुद्ध 5,00,600 रूपये की राशि वसूली की गई।जिलाधिकारी ने बताया गया कि अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध खनन एवं परिवहन विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। संयुक्त छापामारी के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, पुलिस उपाधीक्षक यातायात बक्सर, मोटरयान निरीक्षक, सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक, खनन निरीक्षक, सभी संबंधित थानाध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here