-स्नेक सेवर हरिओम ने किया रेस्क्यू, देखने के लिए उमड़ी भीड़
बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर बांध से शुक्रवार अजगर सांप पकड़ा गया। उसकी विशाल काया देखकर लोग हतप्रभ रह गए। किसी ने फोन से इसकी सूचना दोपहर के वक्त स्नेक सेवर हरिओम चौबे को दी। सिमरी अंचल के वन कर्मी को लेकर वे मौके पर पहुंचे। उसे वहां से रेस्क्यू किया गया।
चौबे ने बताया कि उसका वजन लगभग 11 किलो है और लंबाई आठ फीट। हमारे रेस्क्यू लाइफ का यह पहला अजगर सांप है। संभवत: यह गंगा में बहकर कहीं से आया है। क्योंकि वहां ग्रामीणों ने मछली मारने के लिए जाल लगाया था। यह उसी में आकर फंस गया था। इसे जल्द ही वन विभाग को सौंप दिया जाएगा।