-आत्मनिर्भर गांव स्वाभिमानी भारत कार्यक्रम में होंगे शामिल
बक्सर खबर। डॉ राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा (समस्तीपुर)में तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया है। वहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए रविवार को जिले से 110 किसान रवाना हुए। कृषि प्रदौगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा),बक्सर द्वारा उन्हें वहां भेजा गया है। आत्मा के उप परियोजना निदेशक विकास कुमार राय द्वारा हरी झंडी दिखा पूसा रवाना किया गया। आत्मा बक्सर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि डॉ राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा द्वारा दिनांक 07 फरवरी से 09 फरवरी तकआत्म निर्भर गांव स्वाभिमानी भारत कार्यक्रम के अंतर्गत किसान मेला का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त मेला में पशुपालन, कृषि वानिकी, वर्मी कम्पोस्ट, बीज उत्पादन, समेकित पौषक तत्व प्रबंधन,जल प्रबंधन, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, फूलों तथा सब्जियों की संरक्षित खेती, कृषि अभियांत्रिकी, औषधीय पौधो की खेती इत्यादि पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। मेला में उन्नत बीज भी उपलब्ध रहेगा। कृषको की दक्षता में निखार लाने हेतु किसान मेला में किसान पुरस्कार भी दिया जायेगा। कार्यक्रम का समन्वय आत्माकर्मी रघुकुल तिलक, चन्दन कुमार सिंह, दीपक कुमार व त्रिपुरारी शरण सिन्हा द्वारा किया गया। किसान में विभिन्न प्रखंडो से प्रगतिशील कृषक मदन सिंह, कृष्ण किशोर खरवार, फूलन सिंह, बलवता सिंह, राजकिशोर प्रसाद, शिवशम्भू सिंह, सुनील कुमार तिवारी,राम निवास तिवारी, महेंद्र तिवारी, जीतेन्द्र सिंह, राजन सिंह, निर्मल पासवान, जगदीश राम,जनार्दन सिंह सहित सभी बी टी एम एवं ए टी एम उपस्थित थे।