-ऑनलाइन होगा कार्यक्रम,
बक्सर खबर। 11 वीं भारतीय छात्र संसद 23 से 28 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन हो रहा है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज व अन्य संगठनों के सहयोग से 11 वा भारतीय छात्र संसद इस बार ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित हो रहा है। जिसका शुभारंभ 23 सितंबर को दोपहर 11 बजे होगा।
इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडपिया, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भारत सरकार के वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल, लद्दाख के सांसद जामयांग नामग्याल, इलाहाबाद विद्यापीठ के कुलगुरु आशीष कुमार चौहान, भारतीय कृषक समाज से डॉक्टर कृष्णा वीर चौधरी, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के साथ-साथ अन्य राजनैतिक व सामाजिक लोग इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे।
इस बार छात्र संसद में निम्न मुद्दों पर चर्चा किया जाएगा जिसमें नेतृत्व क्षमता, पर्यावरण संरक्षण, भारतीय अर्थव्यवस्था, सोशल मीडिया, कृषि बिल, राजनीति में युवा भ्रम,और इन सभी विषयों और युवाओ के समक्ष चर्चा होगी। इसकी जानकारी बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान छात्र संसद के पूर्व समन्वयक बिहार, शैलेश कुमार राय ने दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न दलों और संगठनों के लोग इस बार शामिल होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला स्वीप आइकॉन अभिराम सुंदर, सोनू द्विवेदी, अविनाश कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।