बक्सर खबर । बाल विकास परियोजना की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिन केन्द्रों पर सेविकाओं अथवा सहायिका का चयन किया जाना है। उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसका निर्देश जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सभी सीडीपीओ को दिया। बैठक के दौरान बताया गया गत माह के दौरान 907 केन्द्रों का निरीक्षण हुआ। जिसमें से 579 केन्द्रों की स्थिति संतोषजनक रही। अन्य 230 को चेतावनी दी गई। साथ ही 86 केन्द्रों से वसूली भी हुई। इसके अलावा 12 को गंभीर आरोप में चयन मुक्त कर दिया गया।
वहीं चयन को लेकर दी गई रिपोर्ट में अधिकारियों ने बताया जिले के कई केन्द्र रीक्त थे। इनमें बक्सर में 4 में 1 पर, चौगाई में 3 में 3, ब्रह्मपुर में 3 में 2, सिमरी में 9 से 2, चक्की में 1 में 1, नावानगर में 2 सेविका व 2 सहायिका में से 1, डुमरांव में 7 में 5, राजपुर में 2 में 2, चौसा में 1 सेविका में 1 एवं तीन सहायिका में 2 का चयन कर लिया गया है। डीएम ने अन्य केन्द्रों का चयन पूरा कर लेने का निर्देश दिया। बैठक में यह भी सामने आया कि परवरिश योजना के तहत 751 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें 743 सही मिले। कुल 686 को मंजूर कर लिया गया है। बैठक में आइसीडीएस के प्रभारी पदाधिकारी शशिकांत पासवान व सभी प्रखंड़ों की सीडीपीओ शामिल हुई।