लहसुन-प्याज की आड़ में 1200 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

0
996

चौसा चेक पोस्ट पर टाटा डीसीएम से मिला 12000 पीस फेंसेडील, चालक गिरफ्तार                           बक्सर खबर। बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित चौसा चेक पोस्ट पर गुरुवार को लहसुन और प्याज की आड़ में तस्करी किए जा रहे भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप का मामला उजागर हुआ। चेक पोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एक टाटा डीसीएम नंबर UP 65 BT 7456 को जांच के दौरान रोका गया। जांच के दौरान टाटा डीसीएम में 70 बोरी लहसुन और 38 बोरी प्याज के बीच छिपाकर रखी गई 100 एमएल की कुल 12000 फेंसेडील कफ सिरप की बोतलें बरामद की गईं। कुल जब्त मात्रा 1200 लीटर है।

बरामदगी के बाद सदर एसडीएम को सूचित किया गया और सदर कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में सिरप की गिनती की गई। ट्रक चालक संदीप कुमार (32 वर्ष), पिता विंददयाल बिंद, निवासी नंदगंज, जिला गाजीपुर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने प्रतिबंधित सिरप की डिलीवरी के स्थान का खुलासा नहीं किया। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here