-कालाबाजारी के आरोप में दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी
बक्सर खबर। डीएपी के बाद अब युरिया की कालाबाजारी शुरू हो गई है। रविवार को इसकी शिकायत मिलने पर कृषि विभाग की टीम ने राजपुर प्रखंड के बघेलवां गांव में छापामारी की। जहां एक गोदाम में छीपाकर रखी गई 124 बोरी किसान युरिया जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार व प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजपुर मौजूद रहे। जांच के क्रम में पता चला मकान संजय गुप्ता का है।
जिसे गोदाम के रुप में तियरा के रहने वाले व्यवसायी कृष्णा प्रसाद प्रयोग में लाते हैं। विभाग ने गोदाम को सील कर दिया। जैसे ही इसकी भनक व्यवसायी को लगी वह कुछ लोगों को लेकर मौके पर पहुंच गया। और हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि विरोध के बाद भी कृषि विभाग ने उर्वरक जब्त करते हुए दुकानदार के खिलाफ राजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत में हंगामा करने वालों का जिक्र भी किया गया है। वहीं कृषि पदाधिकारी ने कहा कि अगर किसी दुकानदार को अधिक मूल्य लेते पाया गया तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होगी।