128 पूर्व चयनित दिव्यांगजनों को मुफ्त में मिलेगी मोटर चालित ट्राईसाईकिल

0
90

-14 को नगर भवन में सांसद के हाथों होगा वितरण
बक्सर खबर। 128 दिव्यांग जनों को मोटर चालित ट्राईसाइकिल का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम 14 अगस्त को निर्धारित किया गया है। नगर भवन में यह कार्यक्रम होगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे के हाथों इसका वितरण किया जाएगा। सूचना के अनुसार पूर्वाह्न दस बजे से ऐसे लोग जिन्हें एलिम्को कंपनी द्वारा पूर्व से पावती रसीद दी गई है। वे अपने आधार कार्ड के साथ इस मौके पर उपस्थित रहें।

शिविर के माध्यम से मुफ्त में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलेगी। जन संपर्क विभाग ने इसकी सूचना जारी करते हुए कहा है कि दिव्यांग जन अपना आधार कार्ड एवं एलिम्को द्वारा शिविर में उपलब्ध कराये गये पावती रसीद (पर्ची) एवं दिव्यांगता प्रमाण के साथ पहुंचे। यह भी बताया गया कि दिव्यांगजन कार्यालय द्वारा चयनित 128 दिव्यांगजनों से अपील है कि वे किसी के झांसे में न आए। वितरण पूर्णत: नि:शुल्क है। अगर कोई उन्हें बरगलाने का प्रयास करता है तो वे इसकी सूचना दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here