बक्सर खबर। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना में 13 लाख की राशि के गबन का मामला सामने आया है। इसके खिलाफ पंचायत सचिव ने सिकरौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला ईटाढ़ी प्रखंड के बसांवकला पंचायत का हैं। पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि वार्ड संख्या 7 में पेयजल आपूर्ति के लिए 13 लाख 79 हजार रुपये की योजना दी गई थी। इस राशि की निकासी वार्ड अध्यक्ष व वार्ड सचिव के द्वारा हुई है। लेकिन, योजना का कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से नहीं हुआ है। आपूर्ति के लिए भवन की छत भी धंस गई है। बार-बार कार्य में सुधार के लिए निर्देश दिए जाने के बाद कार्य पूर्ण नहीं हुआ।
इस लिए वार्ड अध्यक्ष हीरामोती देवी पति राजेन्द्र ठाकुर व सचिव ज्ञानती देवी पति संजय ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सुसंगत कार्रवाई हो। यह आवेदन सुरेन्द्र प्रसाद मल्लाह पंचायत सचिव बसांवकला पंचायत ने थानाध्यक्ष को सौंपा है। पुलिस के अनुसार इसकी प्राथमिकी 15 जुलाई को दर्ज कर ली गई है। हालाकि इस तरह की शिकायत एक पंचायत और वार्ड की नहीं है। अगर जांच हो तो जिले के अधिकांश गांवों में इस योजना का कार्य बहुत ही निम्न स्तर का हुआ है। इसकी वजह पंचायत के मुखिया भी हैं। क्योंकि वार्ड को राशि निर्गत करने से पूर्व कई तरह के लेनदेन के लिए उनको बाध्य किया जाता है।