-कुल उम्मीदवारों की संख्या पहुंची 23, देर शाम तक चला नामांकन का कार्य
बक्सर खबर। नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण डुमरांव विधानसभा में सर्वाधिक भीड़ देखी गई। पिछले पांच दिनों में दस आवेदन जमा हुए थे। आज गुरुवार को अंतिम दिन 13 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें जदयू उम्मीदवार अंजूम आरा, डुमरांव राज परिवार के शिवांग विजय सिंह,
ददन यादव के पुत्र करतार सिंह, अंशु कुमारी निर्दलीय, अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, संतोष कुमार चौबे निर्दलीय, शिवांग विजय सिंह निर्दलीय, राजाराम चौधरी निर्दलीय, विनय राउत भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक, ओम प्रकाश जनता दल सेक्यूलर, मो अफजल अंसारी निर्दलीय, रवि प्रकाश सिन्हा प्लूरल्स पार्टी, गंगा प्रसाद निर्दलीय, सुनील कुमार दुबे भारतीय जागरण पार्टी शामिल रहे।
पहले से दस ने किया है नामांकन
बक्सर खबर। डुमरांव विधानसभा सीट से पहले से दस लोगों ने नामांकन किया हुआ है। उनके नाम इस प्रकार हैं। राजद के बागी सुनील कुमार उर्फ पप्पु यादव, निवर्तमान विधायक ददन यादव, सीपीआई के अजीत कुमार सिंह, प्रियेश कुमार निर्दलीय, रविशंकर राय निर्दलीय, श्रीकांत सिंह जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक, शीला देवी, मनोरंजन कुमार पासवान, निर्दलीय, अखिलेश कुमार सिंह लोजपा व विकाश कुमार सिंह राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी।