-अभी तक 52 की रिपोर्ट मिली, कोई खतरा नहीं
बक्सर खबर। जिला प्रशासन ने सूचित किया है। नया भोजपुर में मिले तब्लीगी जमात के 13 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज मंगलवार को जन संपर्क पदाधिकारी ने मीडिया को यह जानकारी दी। उनके अनुसार अभी तक जिले से 52 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए पटना भेजी गई थी।
सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह राहत देने वाली खबर है। अर्थात अपने जिले में अभी एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वैसे एहतियात के तौर पर बाहर से आए लोगों को क्वारंटीन किया गया है। इसके लिए जिला व पंचायत स्तर पर केन्द्र बने हैं। सभी जगह आवश्यक सतर्कता बदती जा रही है।