बक्सर खबर। सन्त मामा जी की 13 वीं पुण्य तिथि मनायी जा रही है। सदर प्रखंड के कमरपुर गांव में भी समारोह आयोजित किया गया है। नेहनिधि नारायण सेवा समिति के द्वारा श्री हनुमत धाम मंदिर में कार्यक्रम रखा गया है। मंदिर के संस्थापक व मामा जी महाराज के प्रथम शिष्य महात्माजी के नाम से विख्यात संत रामचरित्र दास जी महाराज ने बताया कि पूरी तैयारी कर ली गई है। आयोजन 26 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा।
इस दौरान देश के कोने- कोने से रामकथा एवं श्रीमद्भागवत कथा के विद्वान सन्त अपनी रसमयी वाणी से कथा का रसपान कराएंगे। समिति के मीडिया प्रभारी नीतीश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर पूरे ग्रामवासी तन-मन से लग गए। कार्यक्रम की शुरुआत श्री हनुमान चालीसा से होगी। दोपहर में भक्तमाल का सस्वर गायन किया जाएगा।
दोपहर 1 बजे से अपाह्न 3 बजे तक श्रीराम कथा और रात्रि में पूज्य नेहनिधि नारायण विश्वविख्यात संत मामाजी के परिकरों द्वारा भक्त चरित्र श्री मीरा चरित्र का लीला किया जाएगा। द्वितीय दिन श्री रामचरित मानस का सामूहिक अखंड पाठ तथा अन्य शेष तीन दिन श्री भगवन्नाम का अखंड संकीर्त का आयोजन होगा। जिसमें 1 मार्च को श्री राम बारात, 2 मार्च को नारायण दास जी भक्तमाली जी महाराज का भंडारा और रात्रि विवाह महोत्सव के साथ ही आयोजन का समापन किया जाएगा।