-जाने किस उम्मीदवार को क्या मिला चुनाव चिह्न
बक्सर खबर। बक्सर लोक सभा सीट से कुल 14 उम्मीदवार मैदान में शेष रह गए हैं। हालांकि कुल 27 ने नामांकन किया था। जिसमें से 12 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए थे। 17 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। एक उम्मीदवार निर्भय यादव ने शुक्रवार को नाम वापस ले लिया। अब कुल 14 उम्मीदवार शेष रह गए हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अंशुल अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। समाहरणालय में आयोजित पीसी में उन्होंने कहा शांतिपूर्ण व भय मुक्त मतदान संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। 30 मई से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथ के लिए रवाना होने लगेंगी।
किस प्रत्याशी को मिला कौन सा चुनाव चिन्ह
बक्सर खबर। 17 को नामांकन वापसी के बाद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए। इसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल सबसे ऊपर होंगे। सूची के अनुसार अनिल कुमार बसपा को हाथी, मिथिलेश तिवारी भाजपा कमल, सुधाकर सिंह राजद लालटेन, राजू सिंह बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई, हेमलता- फुटबॉल, अखिलेश कुमार त्रिभुज, आनंद मिश्र सेब, आनंद मिश्रा कैंची, ददन यादव सिलाई मशीन, निरंजन कुमार राय एयरकंडिसनर, भगवान सिंह यादव अलमारी, रामस्वरूप चौहान पानी का जहाज, सुधाकर मिश्रा मोतियों का हार, सुनील कुमार दुबे बल्ला।